बदायूं से चुनाव लड़ रहे शिवपाल के बेटे आदित्य के पास कितना है कैश? जानें संपत्ति का पूरा ब्यौरा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aditya Yadav Affidavit News: बदायूं संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार आदित्य यादव ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर बदायूं के पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद रहे. सपा ने रविवार को बदायूं सीट पर सपा महासचिव शिवपाल सिंह यादव की जगह उनके पुत्र आदित्य यादव को उम्मीदवार घोषित किया था. सोमवार को आदित्य यादव ने पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष आशीष यादव समेत पार्टी के कई प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया. इस बीच आदित्य यादव द्वारा दाखिल एफिडेविट सामने आया है. आइए खबर में आपको उस जानकारी के बारे में बताते हैं, जो आदित्य के एफिडेविट से निकलकर सामने आई है.

पिछले 5 वित्तीय वर्षों में कितनी रही आदित्य की कुल आए 

आदित्य के एफिडेविट के अनुसार, वित्त वर्ष 2022-23 में उनकी कुल आय 1954880 रुपये रही. वहीं, वित्त वर्ष 2021-22 में 2625910 रुपये, वित्त वर्ष 2020-21 में 2332560 रुपये, वित्त वर्ष 2019-20 में 1308410 रुपये और वित्त वर्ष 2018-19 में 2689890 रुपये रही.

आदित्य के पास हाथ में कितनी नकदी है?

आदित्य ने एफिडेविट में बताया है कि उनके पास 3 लाख 4 हजार 246 रुपये कैश हाथ में है. वहीं, उनकी पत्नी के पास 1 लाख 65 हजार 425 रुपये नकदी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

आदित्य के बैंक अकाउंट्स में कितने रुपये हैं?

आदित्य और उनके पत्नी के पास कितने रुपये के जेवर हैं?

आदित्य के एफिडेविट से पता चला है कि उनके पास 3 लाख 85 हजार 630 रुपये के जेवर हैं. वहीं, उनकी पत्नी के पास 10 लाख 88 हजार और 640 रुपये के जेवर हैं. वहीं, आदित्य के पास 2 लाख 68 हजार रुपये की पिस्टल है. वहीं, उनके पास 56 हजार 400 रुपये का मोबाइल भी है.

क्या हैं आदित्य के आय के स्त्रोत?

आदित्य के एफिडेविट के अनुसार, रेम्युनेरेशन, व्यापार और कंसल्टेंसी उनके आए के स्त्रोत हैं. वहीं, उनकी पत्नी राजलक्ष्मी का रेम्युनेरेशन और व्यापार आय का स्त्रोत है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT