लाइव

UP Lok Sabha Election Live: हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से निधन

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Loksabha Chunav 2024 Live Updates: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़ी सभी जानकारी आप इस ब्लॉग के जरिए फटाफट हासिल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव 2024 से जुड़े ताजा अपडेट्स और उत्तर प्रदेश राजनीति की लेटेस्ट न्यूज को सबसे पहले हासिल करने के लिए बने रहें यूपी Tak के साथ.

लाइव-ब्लॉग समाप्त हुया।

  • 06:53 PM • 24 Apr 2024

    बीजेपी सांसद की निधन

    उत्तर प्रदेश की हाथरस लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर की हार्ट अटैक से मौत हो गई है. बीजेपी सासंद की अलीगढ़ के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है.

  • 04:06 PM • 24 Apr 2024

    कन्नौज में अखिलेश का BJP के सुब्रत पाठक से होगा मुकाबला

    आपको बता दें कि कन्नौज में भाजपा ने अपने मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को टिकट दिया है. अब यहां अखिलेश और सुब्रत पाठक के बीच सीधा मुकाबला होने की संभवना है.

  • 04:04 PM • 24 Apr 2024

    तेज प्रताप का कन्नौज से कटा टिकट

    आपको बता दें कि कन्नौज से पहले अखिलेश के भतीजे और बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के दामाद तेज प्रताप यादव को टिकट मिला था. मगर अब उनका टिकट कट गया है और यहां से अब खुद सपा चीफ अखिलेश चुनावी मैदान में होंगे.

  • 04:03 PM • 24 Apr 2024

    अखिलेश कल 12 बजे करेंगे नामांकन

    रामगोपाल यादव ने बताया है कि सपा चीफ अखिलेश यादव कल 12 बजे कन्नौज से नामांकन दाखिल करेंगे.


     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:56 PM • 24 Apr 2024

    बड़ी खबर! अखिलेश लड़ेंगे कन्नौज से लोकसभा चुनाव

    सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव ने ऐलान किया है कि अखिलेश यादव कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा, "पार्टी में कोई कंफ्यूजन नहीं है. अब साफ है कि अखिलेश यादव चुनाव लड़ने जा रहे हैं."

  • 03:43 PM • 24 Apr 2024

    आकाश आनंद ने सपा को घेरा, कही ये बात

    बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा, "लाल टोपी वाले भी वोट मांगने आएंगे...जब बहन जी अपना प्रत्याशी उतारती हैं तो ये (सपा) अपना प्रत्याशी बदल देते हैं...इनका काम है बहुजन समाज को नुकसान पहुंचाना है...ये गद्दार हैं, गद्दार"

     

  • ADVERTISEMENT

  • 03:39 PM • 24 Apr 2024

    कन्नौज से चुनाव लड़ने के सवाल पर अखिलेश ने दिया ये जवाब

    कन्नौज से खुद के चुनाव लड़ने के सवाल पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने दिया बड़ा बयान, सुनिए क्या कहा:

     

  • 03:39 PM • 24 Apr 2024

    रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में लगे पोस्टर्स हटाने पर भड़के कांग्रेस कार्यकर्ता

    अमेठी में रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में लगे पोस्टर्स को हटाए जाने के बाद भड़के कांग्रेस के कार्यकर्ता, सुनिए क्या कहा:

     

  • 03:37 PM • 24 Apr 2024

    अरुण गोविल की सभा में हुई बुलडोजर की एंट्री

     

    मेरठ से बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल की सभा में हुई बुलडोजर की एंट्री, वायरल हुआ वीडियो, देखिए: 

     

  • 03:37 PM • 24 Apr 2024

    कैसरगंज से टिकट मिलने को लेकर बृजभूषण ने कही ये बात

     

    कैसरगंज से टिकट मिलने को लेकर किए गए सवाल पर बाहुबली नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बड़ा बयान दिया। अपने समर्थकों के बीच उन्होंने क्या कहा, जानिए: 

     

  • 02:37 PM • 24 Apr 2024

    जयंत बोले- वहां इतना असमंजस है...हमें भी नहीं मालूम

    RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "पहले चरण में मतदान के बाद विपक्ष का आत्मविश्वास एक दिखावा है। विपक्ष भी जानता है कि भाजपा ने उनका सूपड़ा साफ कर दिया है...मतदान का प्रतिशत कम होना सबके लिए चिंताजनक है..." अखिलेश यादव के नामांकन पर उन्होंने कहा, "वहां इतना असमंजस है...हमें भी नहीं मालूम, आपको भी नहीं मालूम, मुझे लगता है उनको भी नहीं मालूम..."

     

  • 01:59 PM • 24 Apr 2024

    मैं अखिलेश को एक ही सलाह दूंगा कि वे खुद कन्नौज से चुनाव लड़ें: पाठक

    कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार सुब्रत पाठक ने कहा, "अखिलेश यादव की पार्टी उनकी जेब में है, किसी को भी वे टिकट दे सकते हैं और किसी की भी टिकट काट सकते हैं... मैं अखिलेश यादव को एक ही सलाह दूंगा कि वे खुद यहां से चुनाव लड़ें ताकि एक बराबरी की लड़ाई हो... अगर कोई और लड़ेगा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी..."

     

  • 12:28 PM • 24 Apr 2024

    रोने का मतलब ये नहीं कि मैं कमजोर हूं: अलीगढ़ से सपा प्रत्याशी

    रोने का मतलब ये नहीं कि मैं कमजोर हूं, अलीगढ़ के सपा प्रत्याशी ने प्रशासन को दे दी चेतावनी! देखिए उन्होंने क्या कहा?

     

  • 11:59 AM • 24 Apr 2024

    कांग्रेस देश की कीमत पर सत्ता प्राप्त करना है: सीएम योगी

    सीएम योगी ने कहा, "कांग्रेस और INDI की मंशा अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ी जाति के अधिकारों पर डकैती डालना है. इसके लिए वे सरकार में आना चाहते हैं और जातीय जनगणना कराना चाहते हैं...जातीय जनगणना के आधार पर वे समाज को बांटना चाहते है... कांग्रेस की मंशा हमेशा सत्ता प्राप्त करने की रही है। वे देश की कीमत पर सत्ता प्राप्त करना चाहते हैं..."

     

  • 11:54 AM • 24 Apr 2024

    सीएम योगी ने कहा- कांग्रेस देश में शरिया कानून लागू करना चाहती है

    सीएम योगी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस  जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "कांग्रेस देश में शरिया कानून और तालिबानी विध्वंश को लागू करना चाहती है. देश के प्रति कांग्रेस का इरादा अच्छा नहीं है. पहले जैसे देश विभाजित हुआ था कांग्रेस फिर उधर ले जाना चाहती है."

  • 11:51 AM • 24 Apr 2024

    कन्नौज से तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी को लेकर सपा नेताओं ने क्या कहा?

    कन्नौज से तेज प्रताप यादव की उम्मीदवारी को लेकर सपा के स्थानीय नेताओं ने क्या कह दिया? जानिए लोगों ने अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने को लेकर क्या कहा.

     

  • 11:02 AM • 24 Apr 2024

    कानपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा की पुलिस से क्यों हुई बहस?

    कानपुर में कांग्रेस के प्रत्याशी आलोक मिश्रा की पुलिस से बहस हो गई. प्रस्तावक के साथ अंदर जाने से प्रशासन ने रोका तो धरने पर बैठ गए. देखिए ये हाई वोल्टेज ड्रामा.

  • 11:00 AM • 24 Apr 2024

    अखिलेश के चुनाव लड़ने की खबर पर सुब्रत पाठक ने ये कहा

    कन्नौज से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने के सवाल पर यहां से भाजपा प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने कहा, "हमने पहले ही कहा था कि कन्नौज से अखिलेश यादव जी को चुनाव लड़ना चाहिए. अखिलेश जी के चुनाव लड़ने से जनता को उनके काले कारनामे भी पता चलेंगे." 

  • 10:57 AM • 24 Apr 2024

    आज दो बजे हो सकता है अखिलेश के नाम का ऐलान

    ऐसी खबर सामने आई है कि आज दो बजे तक इस बात का ऐलान हो सकता है कि अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़ेंगे.

  • 10:51 AM • 24 Apr 2024

    आग की तरह फैली है अखिलेश के कन्नौज से चुनाव लड़ने की खबर

    आग की तरह फैली है कन्नौज से अखिलेश यादव के खुद चुनाव लड़ने की खबर, यहां जानिए क्या है पूरा मामला?

     

  • 10:32 AM • 24 Apr 2024

    कन्नौज को लेकर भारी कन्फ्यूज़न क्यों ,क्या फिर बदलेंगे अखिलेश फैसला?

    लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कन्नौज से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी ने कन्नौज से तेज प्रताप सिंह यादव को टिकट दिया था. मगर अब ऐसी खबर है कि पार्टी तेज प्रताप सिंह यादव का टिकट काट सकती है. चर्चा यह है कि अब यहां से खुद अखिलेश यादव चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. सियासी गलियारों में ऐसा कहा जा रहा है कि अखिलेश 25 अप्रैल को कन्नौज से नामांकन दाखिल कर सकते हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है. 

     

     

  • 10:30 AM • 24 Apr 2024

    तो क्या कट जाएगा तेज प्रताप का टिकट?

    कन्नौज से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की खबर आग की तरह फैली हुई है. देर रात से अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की संभावना तेज हो गई है. कन्नौज से सपा का एक प्रतिनिधि मंडल मंगलवार को लखनऊ राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने को पहुंचा था, जिसमें मौजूद सपा नेताओं ने तेज प्रताप के लिए कन्नौज की भूमि को अभी लाभदायक नहीं बताया है. सपा नेताओं ने कहा कि बीजेपी के सुब्रत पाठक को हराने के लिए अखिलेश यादव का खुद कन्नौज से चुनाव लड़ना जरूरी है. यूपी Tak के सूत्र बताते हैं की अखिलेश यादव इस बात से मान गए हैं और कल नामांकन कर सकते हैं.
     

  • 10:12 AM • 24 Apr 2024

    जितने भी अच्छे संबंध हो सकते हैं, उतने अच्छे संबंध हैं अखिलेश से: शिवपाल

     

    शिवपाल यादव ने यूपी Tak से ख़ास बातचीत में अखिलेश यादव के साथ अपने रिश्ते को लेकर विस्तार से बात की, सुनिए:

     

  • 09:36 AM • 24 Apr 2024

    अखिलेश सनातन धर्म के खिलाफ हैं: जयवीर सिंह

    मैनपुरी से BJP प्रत्याशी जयवीर सिंह ने कहा, "ईद पर मुस्लिम परिवारों के पास सेवई खाने पहुंचे अखिलेश, ट्विटर पर किया पोस्ट...हमें किसी भी धर्म से दिक्कत नहीं. रामनवमी के दौरान उन्होंने न तो बधाई दी और न ही कुछ पोस्ट किया. इससे पता चलता है कि वह सनातन धर्म के खिलाफ हैं."

     

  • 09:05 AM • 24 Apr 2024

    स्मृति ने राहुल पर बोला हमला

    केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "...एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है. अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है."

     

  • 09:02 AM • 24 Apr 2024

    मेरे प्रति लोग बहुत सकारात्मक हैं, सभी लोगों में बहुत उत्साह है: अरुण गोविल

    मेरठ से भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल ने कहा, "...मुझे हर तरफ से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है... मेरे प्रति लोग बहुत सकारात्मक हैं, सभी लोगों में बहुत उत्साह है...विकास की कोई सीमा नहीं होती, कितना भी विकास किया जा सकता है... मेरठ में एयरपोर्ट, स्पोर्ट्स स्टेडियम, रिंग रोड, ट्रैफिक आदि के लिए मैं कुछ करना चाहूंगा."

     

  • 08:57 AM • 24 Apr 2024

    अमेठी में रॉबेर्ट वाड्रा के समर्थन में लगे पोस्टर्स

    अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर रॉबर्ट वाड्रा के समर्थन में पोस्टर लगे हैं. इनमें लिखा है- 'अमेठी की जनता करे पुकार, रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार.' इन पोस्टर्स में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है.


     

  • 08:55 AM • 24 Apr 2024

    पीएम मोदी के बयान पर अमरोहा के मुसलमानों ने ये कहा

    मंगलसूत्र और सुहाग की रक्षा के लिए मुसलमान देंगे जान! पीएम मोदी के बयान पर अमरोहा के मुसलमानों ने दे दिया बयान, पूछ लिया बड़ा सवाल, सुनिए.

     

  • 08:29 AM • 24 Apr 2024

    मायावती ने मोदी सरकार पर बोला हमला

    बसपा सुप्रीमो मायावती इन दिनों चुनाव प्रचार में जमकर जुटी हुई हैं. बीते दिन उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कई मुद्दों पर को लेकर मोदी सरकार को भी घेरा, देखिए.

     

follow whatsapp

ADVERTISEMENT