दीपक चाहर के पिता को शादी समारोह में आया ब्रेन स्ट्रोक, मैच छोड़ अलीगढ़ पहुंचे क्रिकेटर

अकरम खान

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Aligarh News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने आए भारतीय क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता को अचानक हुआ ब्रेन स्ट्रोक आ गया. इसके बाद आनन फानन में गंभीर हालत में उन्हें मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है. इस बीच क्रिकेटर दीपक चाहर भी अलीगढ़ पहुंचे. दीपक ने कहा कि ‘अलीगढ़ के मिथराज हॉस्पिटल में पिता को अच्छा इलाज मिला है. मेरे लिए क्रिकेट मैच के साथ पिता भी इंपॉर्टेंट हैं. आज मैं पिता की ही बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम का खिलाड़ी बना हूं.’

मूल रूप से आगरा निवासी भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र सिंह शनिवार को अलीगढ़ में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे. शाम के समय उनको ब्रेन स्ट्रोक हुआ. इसके बाद उन्हें गंभीर हालत में उपचार के लिए थाना क्वार्सी इलाके के मिथराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जानकारी होने पर अन्य परिजन अलीगढ़ मिथराज हॉस्पिटल पहुंचे.

पिता की तबीयत खराब होने की जानकारी होने पर क्रिकेटर दीपक चाहर बेंगलुरु में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाले T20 मैच को छोड़कर अलीगढ़ पहुंचे. अब वह अपने पिता को उपचार के लिए दिल्ली या आगरा ले जाने की तैयारी कर रहे हैं.

मिथराज हॉस्पिटल के अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र वार्ष्णेय ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेटर दीपक चाहर के पिता अलीगढ़ में शादी समारोह में शामिल होने आए थे. इसी दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हुआ. हालत में मामूली सुधार है. बेहतर डॉक्टर का पैनल उनका उपचार कर रहा है. ऑ

मीडिया से बातचीत करते हुए दीपक ने कहा कि ‘जितना मेरे लिए क्रिकेट इंपॉर्टेंट है उतना ही मेरे पिता भी हैं. इसलिए मैं क्रिकेट मैच को छोड़कर अपने पिता को देखने के लिए अलीगढ़ पहुंचा हूं. आज मैंने क्रिकेट जगत में जो नाम कमाया है, वह अपने पिता की बदौलत कमाया है. इसलिए मेरे लिए क्रिकेट और पिता दोनों एक समान है.’

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT