इलाहाबाद से BJP ने काटा रीता बहुगुणा जोशी का टिकट, वकील नीरज त्रिपाठी को उतारा, कौन हैं ये?

आनंद राज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Prayagraj News: लोकसभा चुनाव के लिए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश के लिए तीसरी सूची जारी कर दी है. सूची में 7 उम्मीदवारों का एलान कर दिया गया है. सूची में बलिया, मैनपुरी, कौशाम्बी, फूलपुर, इलाहबाद, गाजीपुर और मछलीशहर से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. आपको बता दें कि भाजपा ने इस बार प्रयागराज से नीरज त्रिपाठी को मैदान में उतरा है. पार्टी ने वर्तमान सांसद रीता बहुगुणा जोशी का टिकट काटकर त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है. इस बीच लोग इस बात को जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर नीरज त्रिपाठी कौन हैं?

कौन हैं नीरज त्रिपाठी?

 

मिली जानकारी के अनुसार, नीरज त्रिपाठी वरिष्ठ भाजपा नेता और बिहार के पूर्व राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी के बेटे हैं और नया चेहरा हैं. आपको बता दें कि नीरज त्रिपाठी भी पिता केशरीनाथ त्रिपाठी की तरह पेशे से वकील हैं. वह बेदाग छवि के नेता माने जाते हैं, लेकिन पार्टी के भीतर उनका कोई बड़ा कद नहीं है. 

 

 

टिकट मिलने के बाद नीरज त्रिपाठी ने कही ये बात

टिकट मिलने के बाद नीरज त्रिपाठी ने यूपी Tak से कहा, "पिताजी की विरासत मिली है. वो जो विरासत छोड़ कर गए हैं, मैं उसका पालन और सम्मान करूंगा. मेरी तरफ से 100% यह कोशिश रहेगी कि उस छवि पर कोई दाग न लगे. इंडिया गठबंधन के पास कोई विजन नहीं. उनका एक ही काम है कि पीएम मोदी जी को गाली देना.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इंडिया ब्लॉक किसे बना सकता है प्रत्याशी?

ऐसी चर्चा है कि प्रयागराज में इंडिया ब्लॉक की तरफ से कांग्रेस रेवती रमन सिंह के बेटे उज्जवल रमण सिंह को अपना उम्मीदवार बना सकती है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT