RLD चीफ जयंत चौधरी ने पत्नी चारू संग किस सीट के लिए कर दी वोटिंग? यहां जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Mathura Lok Sabha Seat : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में आज (शुक्रवार) उत्तर प्रदेश की आठ सीटों पर मतदान जारी है. इन सबमें सबसे हाईप्रोफाइल सीट है मथुरा लोकसभा सीट है. सुबह सात बजे से यहां वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं मथुरा लोकसभा सीट पर राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी अपनी पत्नी चारु के साथ वोट डालने पहुंचे. वोट देते हुए उनकी तस्वीर भी सामने आई. 

बता दें कि मथुरा लोकसभा सीट पर 2019 के चुनाव में भाजपा उम्मीदवार हेमा मालिनी ने कमल खिलाया था. इस बार भी इस सीट पर भाजपा से हेमा मालिनी चुनावी मैदान मे हैं. मथुरा से भाजपा ने हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है. सपा और इंडिया गठबंधन से मुकेश धनगर और बसपा से सुरेश सिंह कैंडिडेट हैं.  मथुरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 

मथुरा का समीकरण

मथुरा लोकसभा सीट में कुल 19,29,550 मतदाता हैं. जिसमें 10,32,371 पुरुष मतदाता, 8,97,114 महिला मतदाता व 65 थर्ड जेण्डर हैं.  इस लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 2128 मतदेय स्थल है.वहीं जातीय समीकरण की बात करें  तो यहां जाट 4 लाख 50 हजार,  ब्राह्मण 3 लाख 75 हजार, ठाकुर 3 लाख 25 हजार, जाटव 2 लाख, अनुसूचित जाति (दलित) 1 लाख 50 हजार,  मुस्लम 1 लाख हैं. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT