पहले पुल से बच्चों को फेंका फिर महिला ने खुद लगा दी नदी में छलांग, बांदा में सामने आई दर्दनाक घटना

सिद्धार्थ गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला अपने पति से मामूली कहासुनी के बाद अपने दोनों मासूम बच्चों को लेकर यमुना नदी में छलांग लगा दी. जिससे तीनों की मौत हो गई. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुचीं पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के शव यमुना नदी से बरामद कर लिए हैं और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया. 

पति से विवाद के बाद उठाया खौफनाक कदम

मामला कमासिन थाना क्षेत्र के दादौ घाट यमुना नदी का है. यहां के रहने वाले राजेश निषाद परिवार संग फतेहपुर में ईंट भट्ठे में काम करता था.  मंगलवार को वह परिवार सहित घर आया था. राजेश टीवी बीमारी का मरीज भी है, जो आज स्वास्थ्य केंद्र पर दवा लेने गया था. दोपहर बाद जब वो घर पहुंचा, उसी दौरान पत्नी मंटू देवी ने ईट भट्ठे चलने की बात कही. पति ने मना किया, तब पत्नी जिद करने लगी और आपस मे वाद विवाद शुरू हो गया. जबकि राजेश ने पत्नी से तेज धूप का हवाला देते हुए शाम में जाने की बात कही लेकिन पत्नी उसी समय दोपहर में ही जाने को अड़ी रही. जिसके बाद पति राजेश खाना खाकर सो गया.

दोनों बच्चों की भी मौत

पति से विवाद के बाद पत्नी अपने दोनों बच्चो काजल 5 वर्ष, दीपक 3 वर्ष को लेकर घाट पहुंची. पुलिस के मुताबिक शाम 6 बजे के बाद पुल से दोनों बच्चों को फेंककर खुद नदी में कूद गई. कूदते समय कुछ लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

नदी से निकाला गया शव

वहीं इस घटना पर जानकारी देते हुए DSP राजवीर सिंह ने बताया कि, 'बुधवार शाम साढ़े 6 बजे कमासिन थाना क्षेत्र में दादो घाट की रहने वाली एक महिला अपने पति से वाद विवाद होने के कारण अपने दो बच्चों के साथ यमुना नदी में पुल से कूद गई. पुलिस ने गांव वालों की मदद से तीनों को बाहर निकाला. CHC कमासिन ले गए, जहां डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया. तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.' 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT