दिल हो गया था बड़ा... मुख्तार अंसारी की मौत के बाद सामने आई रिपोर्ट में क्या-क्या दिखा

हर्ष वर्धन

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की मौत का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. आपको बता दें कि बीते 28 मार्च को मुख्तार अंसारी की बांदा जेल में तबीयत बिगड़ी थी, जिसके बाद जिला अस्पताल में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. अंसारी के पोस्टमॉर्टम से इस बात की पुष्टि हुई थी कि उसकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई. वहीं, अब मुख्तार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से कुछ और बातें सामने आई हैं, जिन्हें आप खबर में आगे जानिए.

मुख्तार की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट को समझने के लिए हमने एक डॉक्टर से बात की, उन्होंने हमें बताया, "मुख्तार के दिल का साइज नॉर्मल से बड़ा हो गया था, जिसे हाइपरट्रॉफी कहा जाता है. दिल जब बड़ा हो जाता है, तो खून की डिमांड बढ़ जाती है. मुख्तार की धमनियां ब्लॉक हो गई थीं. उम्र बढ़ने के साथ हार्टनिंग और कैल्सिफिकेशन बढ़ जाती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि मुख्तार की मौत हार्ट फैलियर की वजह से हुई थी."

 

 

पांच डॉक्टरों ने किया था मुख्तार का पोस्टमॉर्टम

मालूम हो कि बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में पांच डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम किया गया था. जब पोस्टमॉर्टम किया गया तो मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर मौजूद था.

मेडिकल बुलेटिन में कही गई थी ये बात

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज की ओर से देर रात जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है, ''रात लगभग 8:25 बजे जेल कर्मी बेहोशी की हालत में दोषी/विचाराधीन कैदी मुख्तार अंसारी को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा के आकस्मिक विभाग में लाए. नौ चिकित्सकों की टीम ने मरीज को तत्काल चिकित्सा प्रदान की. परंतु भरसक प्रयासों के बावजूद दिल का दौरा पड़ने से मरीज की मौत हो गई."

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT