पीलीभीत: बुखार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन बच्‍चों की मौत

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पीलीभीत जिले के जहानाबाद क्षेत्र के एक गांव में बुखार की चपेट में आने से दो दिनों के भीतर एक ही परिवार के तीन बच्‍चों की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.

अपर मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी डॉ. अश्वनी गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जानकारी जुटाई है. स्वास्थ्य विभाग पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि मृतक के आसपास रहने वाले लोगों और उनके परिवार के सदस्यों के रक्त के नमूनों का भी परीक्षण किया गया, लेकिन किसी भी संक्रामक बीमारी के वायरस का पता नहीं चला है.

जानकारी के अनुसार, थाना जहानाबाद क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति की चार वर्ष की बेटी लक्ष्मी की शनिवार को तेज बुखार के चलते मौत हो गई, जबकि इसके एक दिन पहले उसके छोटे भाई तीन वर्षीय नरेश की मौत हो गई थी. दो दिन पहले बालिका के चचेरे भाई गोविंद की भी बुखार से मौत हो चुकी है. दो दिनों के भीतर एक ही परिवार में तीन बच्‍चों की मौत की खबर से गांव में दहशत फैल गई.

सूचना पर अमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर लोकेश गंगवार ने टीम के साथ संबंधित गांव में जाकर पड़ताल की. परिजनों ने बताया कि तीनों को बुखार आया था. बच्ची के शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस को सूचना दी गई है.

डॉक्टर गंगवार ने बताया कि बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही कारण स्पष्ट हो सकेगा, उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. डॉ. लोकेश ने बताया कि सोमवार को मलेरिया विभाग की टीम गांव में पहुंचेगी और सभी घरों में साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

UP की सड़कों का रिएलिटी चेक: बोर्ड पर ‘कायाकल्प’, हकीकत में गड्ढे विकल्प, हाल पीलीभीत का

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT