ठाकुरों ने मुजफ्फरनगर में ये क्या कर दिया! फंस गए संजीव बालियान?

उस्मान चौधरी

ADVERTISEMENT

Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav
Muzaffarnagar Lok Sabha Chunav, Muzaffarnagar Lok Sabha, Thakur, Rajput, Muzaffarnagar, Muzaffarnagar Voting, Muzaffarnagar Lok Sabha Seat Voting,
social share
google news

Muzaffarnagar Lok Sabha: गुजरात से शुरू हुआ राजपूत-ठाकुर विरोध भारतीय जनता पार्टी के लिए बड़ा सिर दर्द बन गया है. आज जब उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर मतदान चल रहा है, उस दौरान भी राजपूत-ठाकुर विरोध भाजपा का पीछा नहीं छोड़ रहा है. कई राजपूतों-ठाकुरों ने खुलकर बोला है कि उन्होंने भाजपा के खिलाफ वोट किया है. 

इसी बीच UP Tak ने सरधना में ठाकुर चौबीसी के लोगों से खास बात की है. हमने उनसे पूछा है कि ठाकुर-राजपूत समाज द्वारा किया गया भाजपा का विरोध, वोटिंग में बदल पाया या नहीं? इस दौरान ठाकुर चौबीसी के लोगों ने जो हमें बताया, वह वाकई चौंकाने वाला था.

क्या कहा ठाकुर चौबीसी के लोगों ने?

ठाकुर चौबीसी के लोगों से बात करते हुए लोगों ने साफ कहा कि यहां से भाजपा साफ है. किसी ने भी भाजपा उम्मीदवार संजीव बालियान को वोट नहीं दिया है. ठाकुर चौबीसी के लोगों ने साफ कहा कि उनका भाजपा विरोध वोटो में तब्दील हुआ है और यहां से संजीब बालियान को वोट नहीं मिला है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ठाकुर चौबीसी के लोगों ने साफ कहा कि उन्होंने सारे वोट साइकिल पर डाले हैं और यहां साइकिल को चलाया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह नहीं माने? तो ठाकुर चौबीसी के लोगों ने कहा कि वह ऐसे नहीं मानने वाले. नीचे वीडियो में देखिए पूरी बात..

The Rajput-Thakur conflict that started from Gujarat has become a big headache for the Bharatiya Janata Party. Even during Muzaffarnagar Lok Sabha elections, Thakur-Rajputs have implicated Sanjeev Baliyan. Know the whole matter

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT